यूँ तो आपने दुनिया में काफी अमीर लोगों का नाम सुना होगा जिनके 1 सेकंड की कमाई करोड़ो में लेकिन बता दें इन लोगों में सिर्फ बिज़नेस मैन ही नहीं बल्कि कई खेलों को खेलने वाले खिलाड़ी भी होते है । लेकिन आज हम आपको केवल इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में रूबरू करवाएंगे। आप भी जानते हैं कि भारत में क्रिकेट अपनी पहचान इस प्रकार छोड़ रहा है कि हर घर में बच्चा बच्चा कोहली,रोहित, धोनी बनना चाहता है। भारत में जितना लोकप्रिय क्रिकेट है उतना लोकप्रिय शायद ही कोई अन्य खेल हो फिर चाहे वह राष्ट्रीय खेल हॉकी हो या फिर फुटबॉल। दोस्तों भारत का क्रिकेट का मैच चाहे दुनिया में कहीं भी हो भारत के क्रिकेट प्रेमी वहीं आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इन्हीं फैन्स के कारण क्रिकेटर्स की जमके कमाई होती है हालांकि पूरी कमाई इनकी बजह से नहीं होती लेकिन इनके कारण क्रिकेटर्स को कुछ फीसदी फायदा होता है।
भारत के क्रिकेट स्टारों की सैलरी bolly wood सितारों से कम नहीं है। यब कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मी सितारों से ज्यादा फेमस हैं क्रिकेट के ये प्लेयर्स चलिये आपको बताते हैं अब कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिनकी सैलेरी देखकर आप दंग रह जाएंगे और शायद ही आप विश्वास कर पाएं । बता दें कि tv में आने वाले विज्ञापनों से कनेक्ट होकर ये मोटा पैसा छापते हैं इन्हीं में भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक हैं जो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की सूची में पहले पायदान पर हैं। जी हां दोस्तों क्रिकेट जगत में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेन्दुलकर ने न जाने कितनी ब्रांड्स के साथ जुड़कर विज्ञापनों में आकर कितना पैसा छाप लिया है। बता दें कि दुनिया भर के top 10 अमीर क्रिकेटरों की सूची में 5 खिलाड़ी तो इंडिया से ही हैं। सचिन तेंदुलकर की 870 करोड़ भारतीय रुपये की संपत्ति है। यानी 115 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स।
इस लिस्ट में दूसरी रैंक को प्राप्त किया है मिस्टर कैप्टन कूल दोस्तों माही दुनिया भर मैं अपने दिमाग से न जाने भारत को कितने मैच जितवा चुके माही और आईपीएल ।में चेन्नई को 3 बार ट्रॉफी जितवाने माही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं जिनकी सम्पत्ति 111 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स है जो भारतीय रुपये के अनुसार 840 करोड़ भारतीय रुपये है।
यह भी पढ़े: सचिन ने टेनिस खिलाड़ी फेडरर को किया टैग, पूछा कैसा है मेरे फॉरेहैंड…
विराट कोहली : अगर सचिन के बाद सचिन के रिकार्ड्स को कोई तोड़ सकता है तो वह हैं विराट कोहली, रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले कोहली भी सचिन की तरह न जाने कितने रेकॉर्ड्स हासिल कर चुके हैं औऱ कई पायदानों में इन्होंने सचिन को भी पछाड़ दिया है। चीकू की संपत्ति 696 करोड़ की है| जो 92 millon डॉलर्स के बराबर है। समय के साथ दिन व दिन विराट की बढ़ती ब्रांड वैल्यू के चलते 2020 में चीकू ने 196 करोड़ सिर्फ विज्ञापनों के जरिये कमा डाले
सहवाग:- इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आते हैं वेरेन्द्र सहवाग जिनकी संपत्ति 303 करोड़ रुपये की है।
युवराज सिंह: युवराज सिंह लगतार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं जिनका नाम इस सूची में 5 वें पायदान पर है। बता दें कि इनकी सैलेरी 265 करोड़ रुपये की है।