मुंबई में बारिश के करण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लोग एक ओर जहां कोरोना महामारी से संभले भी नहीं थे कि मुम्बई ने बारिश ने कहर मचा दिया घर मकान दुकानें सब तालाब में तैरते नज़र आ रहें हैं। छोटे मोटे कारीगरों पर पहले से कोरोना की मार थी अब तो उनके ऊपर काले बादल भी अपना कहर बरपा रहें हैं उनका कारोबार ठप हो चुका है। उनके पास खाने के लिये कुछ नहीं है मुम्बई की सड़कों पर आजकल कुछ नज़र आ रहा है तो वह है जल का प्रकोप।
‘Tu chill maar, tension na le’
Mumbai style pic.twitter.com/HfLBSlsov7— Cherry Dimple (@realshailimore) August 6, 2020
जी हां दोस्तों इंसानी बस्तियों में अनियंत्रित बाढ़ ने अपने पैर पसारे हुए हैं और लोगों के लिए काल का चक्र साबित हो रही है। ऐसी स्तिथि में NDRF की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी हैं। वहीं इसके अलावा आपको बताये तो आप भी वाकई इसको पढ़कर हैरान हो जाएंगे। दोस्तों मुम्बई में बाढ़ की स्तिथि के विपरीत दो युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों युवक बिना किसी डर दहसत के पानी में सोते हुए नज़र आ रहे हैं। अब आप खुद देख लीजिए यह वीडियो जिसको देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par