शहर में बाढ़ के बावजूद गद्दा लगाकर आराम फर्मा रहे 2 युवक, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब हो रही है वायरल

0
2 youths are resting in a mattress despite flood in the city

मुंबई में बारिश के करण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है लोग एक ओर जहां कोरोना महामारी से संभले भी नहीं थे कि मुम्बई ने बारिश ने कहर मचा दिया घर मकान दुकानें सब तालाब में तैरते नज़र आ रहें हैं। छोटे मोटे कारीगरों पर पहले से कोरोना की मार थी अब तो उनके ऊपर काले बादल भी अपना कहर बरपा रहें हैं उनका कारोबार ठप हो चुका है। उनके पास खाने के लिये कुछ नहीं है मुम्बई की सड़कों पर आजकल कुछ नज़र आ रहा है तो वह है जल का प्रकोप।

यह भी पढ़े: देहरादून के अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत, तीनों कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी जूँझ रहे थे

जी हां दोस्तों इंसानी बस्तियों में अनियंत्रित बाढ़ ने अपने पैर पसारे हुए हैं और लोगों के लिए काल का चक्र साबित हो रही है। ऐसी स्तिथि में NDRF की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी हैं। वहीं इसके अलावा आपको बताये तो आप भी वाकई इसको पढ़कर हैरान हो जाएंगे। दोस्तों मुम्बई में बाढ़ की स्तिथि के विपरीत दो युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों युवक बिना किसी डर दहसत के पानी में सोते हुए नज़र आ रहे हैं। अब आप खुद देख लीजिए यह वीडियो जिसको देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here