देश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 18,522 नए मामलों के साथ साथ 418 मौतें भी दर्ज की गई…

0
18,533 new corona cases reported in india in last 24 hours

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,522 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह तक देश में कुल संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 5,67,468 हो गयी है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण देश में कुल 418 मौतें हुई है। देश में मौतों की संख्या भी बढ़कर अब 16,904 हो गयी है।

फिलहाल अभी देश में 2,15,233 सक्रिय कोरोनोवायरस मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले / छुट्टी पाने वाले रोगियों की संख्या 3,35,271 हो गयी है। आपको बता दे, इनमें से एक विदेशी मरीज पलायन भी कर चुका है। मंत्रालय के अनुसार, इस समय महाराष्ट्र कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 1,69,883 दर्ज की गयी है। इनमें से 73,298 सक्रिय मामले हैं, तो वहीं 88,960 रोगियों को ठीक किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से मौतो का आंकड़ा भी बढ़कर अब 7,610 हो गया है।

यह भी पढ़े: खत्म हुआ भारत का इंतज़ार, अगले महीने भारत फ्रांस से करेगा इतने राफेल विमानों की डिलीवरी

तमिलनाडु में भी कोरोना से 1,141 मौते हो चुकी है, ओर कुल संक्रिमितों की संख्या भी 86,224 हैं। यदि बात करें दिल्ली के कोविड-19 काउंट की, तो इस समय राजधानी ने 85,161 मामलों के साथ चीन के कोविड-19 ग्राफ को पीछे कर दिया है। तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी 2,680 जा पहुंचा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 29 जून तक 86,08,654 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 2,10,292 सैंपल का कल परीक्षण किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here