कुछ संदिग्ध बांग्लादेशियों ने की अवैध घुसपैठ, गाँव के एक समूह ने उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी

0
3 suspected bangladeshi cattle lifters killed by villagers

रविवार को पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश से एक समूह ने अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। लेकिन असम के करीमगंज गाँव के कुछ लोगों ने बांग्लादेश से आये इन लोगों की मारकर हत्या कर दी। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार संजीत कृष्णा के एक लिखित बयान में कहा कि कुछ अज्ञात बांग्लादेशी नागरिक गायों को चुराने के मकसद से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे। बयान में कहा गया कि शनिवार रात तीन अज्ञात संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की हत्या कर दी गई।

बयान के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिकों ने गायों को चुराने के मकसद से सीमा पार की थी। यह घटना एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) बटालियन के पास हुई थी। पुलिस ने तीनों मृतकों से कुछ रस्सी, बाड़ कटर, तार, खाद्य पदार्थ (मेड इन बांग्लादेश) और कुछ कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पर जांच जारी है।

यह भी पढ़े: लॉकडाउन के बावजूद भी मीट की दुकान खोलने के लिए दो दुकानों पर मामला दर्ज

इसी तरह ही एक अन्य घटना में, एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक जी कि एक पशुपालक था। उसको ग्रामीणों ने 1 जून को भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब करीमगंज में पुतिन चाय बगान के पास मारपीट की थी। आपको बता दें, मृतक और दो अन्य संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक एक भारतीय के साथ गायों को चोरी करने के इरादे से बगीचे में घुसा था। जब ग्रामीणों ने इसपर ध्यान दिया, तो उन्होंने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि एक बांग्लादेशी को गाँववालों ने तब तक मार भी दिया था।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here