जून 15 से मई 15 तक घरेलू विमानों में अब तक कुल 341 कोरोना संक्रिमित पाये गए, जानिए किस एयरलाइन में कितने संक्रिमित मिले

0
341 Flight Passengers Tested Positive

हाल ही में एक विमानन (Aviation) रिपोर्ट से पता चला है कि 25 मई और 15 जून के बीच कुल 341 घरेलू यात्री कोरोना संक्रिमित पाये गये। जो अब तक कुल यात्रियों की संख्या का केवल 0.03 प्रतिशत था। इसी अवधि में कुल 12.4 लाख यात्रियों ने यात्रा की।

सीएनबीसी (CNBC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कई एयरलाइनों के यात्री तब कोरोना संक्रिमित पाये गए जब लैंडिंग के बाद उनकी चेकिंग या थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। कक्ष एयरलाइन के कितने यात्री कोरोना संक्रिमित पाये गए, चलिए जानते हैं:-
इंडिगो: 186
विस्तारा: 17
एयर इंडिया, एलायंस: 36
गो एयर: 15
एयरएशिया: 22
ट्रू जेट (Tru Jet): 5
स्पाइसजेट: 60

यह भी पढ़े: पूर्व लेग स्पिनर शिवरामकृष्णन ने कहा कि इस कप्तान के विश्वास के कारण ही तेंदुलकर आज एक महान खिलाड़ी बन पाए

हालांकि, स्पाइस जेट एयरलाइन ने अपने एयरलाइन से 60 संक्रिमित मरीजों की संख्या को स्वीकार नहीं किया है। इसके अलावा, इसका भी कोई सबूत सामने नहीं आया है कि क्या यात्री उड़ान के दौरान ही संक्रिमित हुए थे या नहीं।

तो कुल मिलाकर, यह पाया गया है कि उड़ान के दौरान यदि बीच वाली सीट में भी यात्रियों को बैठाया जाये तो भी उड़ाने सुरक्षित मानी जा रही है। आपको बता दें, सभी एयरलाइंस मध्य-सीट पर बैठने वाले यात्रियों को सुरक्षात्मक गियर (Protective gears) प्रदान कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here