एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोनावायरस से 5 लगों की मौत हुई है। इस महामारी से गुरुवार को अब तक 115 नए मामले दर्ज किये जा चुके हैं। अब तक पूरे राज्य में कोरोना से 426 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कुल संक्रिमितों की संख्या भी अब 18,427 हो गयी है।
इनमें से 2-2 मौतें गुरुवार को जोधपुर (jodhpur) और बिकानेर (Bikaner) से सामने आई, जबकि बाड़मेर (Barmer) में एक मौत हुई है। उदयपुर में सबसे अधिक 21 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बिकानेर से 12 मामले सामने आए हैं।
चलिए जानते हैं राजस्थान के किन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रिमित मरीज पाये गए हैं। गएराजसमंद : 10
धौलपुर: 10
जयपुर: 9
जालोर: 9
नागौर: 8
भरतपुर: 6
करौली: 5
सिरोही: 5
बाकी के अन्य मामले राज्य के कई दूसरे जिलों से सामने आए हैं। कुल रोगियों में से 14,643 लोगों को रिकवरी के बाद छुट्टी दे दी गई है, तो वहीं 3,358 संक्रिमितों का अभी भी इलाज जारी है।
यह भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा 6 लाख पार, पिछले 24 घण्टों में 19,148 नए मामले किये गए दर्ज…
अभी फिल्हाल राज्य में केवल 4 जिले ही ऐसे हैं जहाँ कोरोना संक्रिमितों की कुल संख्या 1000 पार हई है। इनमें पाली, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर शामिल है। पाली में 1120, जोधपुर में 2819, जयपुर में 3369 और भरतपुर में 1639 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में 8 जिले ऐसे भी है जहाँ 500 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं, और अगर कोरोना को नियंत्रित नहीं किया गया, तो जल्द ही इन जिलों में भी संक्रिमितों का आंकड़ा 4 डिजिट तक पहुंच सकता है।