लाउडस्पीकर पर तेज गाना बजाने के कारण एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर किया चाकू से हमला

0
A man attacked his neighbor with a knife for playing loud song on loudspeaker in Panchkula

पंचकुला के सेक्टर 26 में रमेश नाम के एक पड़ोसी ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने ही दो पड़ोसियों पर चाकू और धारदार हथियार से हमला किया। इसमें कुल पांच लोग घायल हुए। अभी फिलहाल पांचों पीड़ितों को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक पीड़ित मनोज ने मामले की सूचना पुलिस को दी और रमेश और उसके साथियों पर अब मामला दर्ज किया जा चुका है।

दरअसल हुआ यूं था कि मनोज नाम का एक व्यक्ति सेक्टर 26 के आशियाना काम्प्लेक्स में रहता है। मनोज ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को कहा कि “दो तीन दिन पहले हमारे पड़ोसी संजय मेहता और उसके बेटे राज कुमार के साथ रमेश नाम के एक व्यक्ति ने मारपीट की थी। रमेश भी उनका पड़ोसी ही था। रमेश के साथ साथ उसका भाई पवन और उसके दोस्त सुरेश, कालू, आकाश और रोहित भी था। इन सब ने मिलकर संजय मेहता और उसके बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी थी। तभी मैंने, मेरी पत्नी और मेरी मम्मी ने संजय मेहता और उसके बेटे को बचाने की कोशिश की। जिसके बाद रमेश और उसके साथी वहां से चले गये।”

यह भी पढ़े: पैसे न देने पर पोते ने की दादी की हत्या, ड्रग्स और शराब के लिए मांग रहा था पैसे

मनोज ने फिर आगे कहा कि “लेकिन मंगलवार को संजय मेहता के बेटे ने अपने घर पर तेज आवाज में लाऊडस्पीकर पर गाने बजा रखे थे। जिसके बाद रमेश और उसके साथी चाकू और कुछ और धारदार हथियार के साथ संजय मेहता के बेटे को मारने पहुंच गए। उन्होंने संजय मेहता और उसके बेटे पर चाकू और धारदार हथियार से हमला किया। उसके बाद रमेश और उसके साथी ने मुझे, मेरी पत्नी और मेरी मम्मी पर भी हमला किया। उन्होंने हमपर इसलिए हमला किया क्योंकि उस दिन हमने उनकी लड़ाई में दखल दिया था।

कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here