पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक गाँव में एक महिला ने अपने 2 साल के भतीजे को मार डाला। पुलिस ने अनुसार, महिला का बच्चे की माँ के साथ झगड़ा हुआ था। आरोपी महिला का नाम तजमीरा बीबी है जबकि बच्चे की माँ का नाम शम्पा बीबी बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि “दोनों ही महिलाओं के बीच काफी समय से खट्टापन (मतभेद) था। अक्सर शम्पा और तजमीरा बीबी पारिवारिक मामलों को लेकर झगड़ते थे। ऐसे ही एक बार फिर गुरुवार को दोनों के बीच काफी बहस हुई। फिर शुक्रवार की दोपहर शम्पा बीबी का 2 साल का बच्चा खेलते समय अचानक गायब हो गया।
पुलिस के एक सीनियर अफसर ने कहा कि “बाद में पुलिस की जांच के दौरान तजमीरा बीबी की अलमारी से बच्चे का शव मिला। शव अलमारी में लगभग 6 घंटे से था। हमने आरोपी तजमीरा को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल तजमीरा ने बच्चे को थप्पड़ मारा था जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। फिर तजमीरा ने उसे अलमारी में बंद कर दिया। गुरुवार दोपहर तजमीरा और शम्पा बीबी के दोनों लड़कों के बीच खेलते समय छोटी सी लड़ाई हो गयी थी जिसके चलते तजमीरा ने उसे पीटा और फिर अलमारी में बंद कर दिया।”
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par