भारत में जब से लॉकडाउन लगा है, तब से देश के लगभग सभी व्यवसायों को काफी गहरा नुकसान भी हुआ है। इसी बीच देश मे यात्री वाहन (Passenger Vehicle) की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। इस साल जून में यात्री वाहनों की बिक्री 49.59 प्रतिशत से घटकर केवल 1,05,617 इकाई रह गई। यानी जून के महीने में देश में मात्र 1,05,617 यात्री वाहनों की सेल हुई है। वहीं साल 2019 के जून के महीने में इन वाहनों की सेल 2,09,522 इकाई थी। यानी लॉकडाउन के कारण यात्री वाहनों की सेल में लगभग 50% की गिरावट आयी है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी इस साल 38.56% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल जून में पूरे देश में जहाँ 16,49,475 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी वहीं इस साल वह घटकर 10,13,431 इकाई रह गयी है। यह भी पढ़े: देश में कोविड-19 से होने वाली मौत का दर 96:4 है, अब तक देश में 23,736 मौतें
पिछले साल जून के महीने में कुल 10,84,596 मोटरसाइकिल वाहनों की बिक्री हुई थी, वहीं इस साल केवल 7,02,970 मोटरसाइकिल की बिक्री हो पाई है। इस साल मोटरसाइकिल की बिक्री में 35.19% की गिरावट आयो है। तो वहीं पिछले साल जून के महीने में 5,12,626 स्कूटरों की बिक्री हुई थी जो इस साल 47.37% से घटकर केवल 2,69,811 रह गयी है। आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par