बढ़ते जा रहे है कोरोना के मामले चीन से भी आगे निकल गया है अमेरिका

0

देश में लॉकडाउन को लगे हुए आज 19 दिन हो गए लेकिन कोरोना का कहर जारी है पिछले 24 घंटे में देश में 900 स अधिक कारोना के मामले आए है पूरे भारत में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8447 के पार पहुंच चुकी है वहीं इस वायरस से अबतक 273 लोगो की मौत हो गई और 765 कोरोना संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके हे सम्पूर्ण देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है पीएम मोदी ने इस बड़ते वायरस को देखते हुए इसका खतरा पहले ही भांप लिया था और सम्पूर्ण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया था इसके लिए सभी देश वासियों ने उनकी तारीफ भी करी थी और पूरे देश ने उनके इस निर्णय का खुल कर स्वतागत भी किया था

अगर पूरी दुनिया की बात करे तो इसने भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में तभाई मचा रखा है सारे लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है सिर्फ जरूरी सामानों कें लिए ही घरों से बाहर निकल रहे है पूरी दुनिया की बात करे तो इस जानलेवा वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 110,051 लोगो की मौत हो चुकी है और 17,93,224 लोग इस वायरस से संक्रमित है अब तक बहुत से लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके है वहीं अब इस वायरस सबसे जायदा तभी अमेरिका में मचा रखी है अमेरिका में इस वायरस से अब तक 530,006 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है और 20,608 लोगो की मौत हो चुकी है और 32,110 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके है

इस वायरस ने अमेरिका के बाद स्पेन,इटली,फ्रांस जर्मनी , चीन ,ओर यूनाइटेड किंगडम में सबसे ज्यादा लोग कारोना वायरस से संक्रमित हैऔर इन्हीं देशों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरिसो की मौत भी हुई हे फिलहाल तो ये सभी देश संपूर्ण लॉकडाउन है सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही घरों से बाहर निकल सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here