नमस्कार दोस्तों उत्तराखंड के कई जिलों में आजकल तेंदुए इंसानी बस्तियों में घुसकर या तो पशुओं को मार रहें हैं या इंसानो पर ही हमला कर दे रहें हैं। आज उत्तराखंड कितना पिछड़ गया इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं जहां के लोग बिजली की सुविधा न होने पर सैकड़ों की मील की दूरी पैदल यात्रा में पूरी कर देते थे। जहां के लोगों को देख कर बाघ जैसे जंगली जानवर भी दुम दबाकर भागते थे आज उन्हीं लोगों के घर से बच्चों और महिलाओं पर ये जंगली जानवर हमला करने में भी नहीं हिचकिचा रहें खैर दोस्तों इस विषय पर बात करना काफी लंबा टॉपिक हो जाएगा लेकिन इसी बीच आपको बता दें कि अल्मोड़ा और नैनीताल के कुछ जगहों पर इंसानी शिकार करने वाले तेंदुओं को शिकारियों ने खत्म कर दिया लेकिन फिर भी कुछ जगहों पर तेंदुए की दहसत जारी है।यह भी पढ़े: शहीद देव बहादुर की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखे वीडियो…..
इस बात को शाबित करती है रामनगर हल्द्वानी मोटर मार्ग पर खूंखार तेंदुओं का देखा जाना जी हां दोस्तो कोसी बैराज में खूंखार तेंदुआ देखा गया। जिन लोगों ने इसको देखा तुरन्त अपने मोबाइल में इसका वीडियो रेकॉर्ड कर लिया जो खूब वायरल हो रहा है।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par