मसूरी के LBS अकादमी में धमाका,7 लोग बुरी तरह घायल…

0
Blast at LBS Academy in Mussoorie, 7 people badly injured

दोस्तों उत्तराखंड का एक बेहतरीन हिल स्टेशन मसूरी जिसको पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है यहां से आज एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि यहां के लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के सरकारी क्वाटर में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ ब्लास्ट के पीछे का कारण सिलिंडर से निकली अनियंत्रित गैस बतायी जा रही है।घटना में 7 लोगों के हताहत होने की खबर है जिसमें शामिल हैं चार महिलाएं और 3 पुरुष। इस घटना में तीन लोग तो गंभीर रूप से झुलस गए। जिनको अब हायर सेन्टर देहरादून भेज दिया गया है। बता दें कि घटना होने के बाद फायर सर्विसिंग टीम और पुलिस प्रशासन की मदद से इन सातों को lbs अकादमी के अस्पताल में भेजा गया था लेकिन 3 लोगों की गम्भीर हालत होने के कारण इन तीनों को हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया है। आगे पढ़िए

दोस्तों हमारी एक गलती और थोड़ी सी सावधानी न बरतने के कारण समय और किस्मत किस कदर हमपर हावी हो सकती है यह आप इस घटना से समझ सकते हैं जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यहां एक महिला अपनी बेटी के साथ पहले पूजा करती है, दीप जलाती है, पूजा सम्पन्न होने के बाद दोनों भगवान से आशीर्वाद लेते हैं, और सुबह टहलने के लिए बाहर सड़क में घूमने के लिये जा रही होती है लेकिन इसी दौरान सिलिंडर से लीक हो रही गैस पूजाघर में जल रहे दीप से आग पकड़ लेती है और फिर जो होता है उसके बाद बस आसपास सन्नाटा नज़र आता है। यह धमाका इतना भयानक होता है कि आसपास स्तिथ सब लोगों की रूह कांप उठती है और घर के खिड़की-दरवाजों के परख्च्चे उड़ जाते हैं।यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…

दोस्तों दैनिक सर्किल आपसे निवेदन करता है कि जब भी आप या आपकी मां रसोई घर में खाना बनाकर वापस लौटे तो एक बार रेगुलेटर को बंद करने की सलाह उनको ज़रूर दें या आप ही बंद करदे क्योंकि मुसीबत बता कर तो नहीं आती पर बड़ें भयानक अंजाम तक आपको पहुंचा देती है। जो कि सिर्फ और सिर्फ हमारी लापरवाही के कारण होता है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here