सीबीएसई (CBSE) ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, आप इन वेबसाइट्स से भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

0
CBSE 12th result 2020 declared on 13 july 2020

CBSE ने जारी किया कक्षा 12वीं का रिजल्ट। छात्र अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिसियल साइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाके देख सकते हैं। यदि आपका रिजल्ट इन साइट पर क्रैश होने के कारण नहीं खुल रहा है तो आप अपना रिजल्ट इन साइट्स पर भी देख सकते हैं exametc.com और examresults.net

इस साल लगभग 12 लाख छात्रों ने पूरे देश में 12वीं की परीक्षाएँ दी है। इस साल का पासिंग परसेंटेज 88.78% है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5 प्रतिशत ज्यादा है। 2019 में पासिंग परसेंटेज 83.4% था। पिछले साल लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि इस साल बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी क्योंकि कुछ पेपर अभी भी बाकी थे जिन्हें महामारी के कारण रद्द करना पड़ा था।

HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशांक ट्वीट कर उन सभी छात्रों को बधाई दी है जो पास हो गए हैं। देखिये उनका ट्वीट –

कैसे चेक करें रिजल्ट

1) ऑफशल वेबसाइट cbse.results.nic.in पर जाएं।

2) होम पेज पर कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

3) फिर एक नया पेज खुलकर आएगा, उसपर अपनी आवश्यक इन्फॉर्मेशन भरें।

4) फिर चेक बटन प्रेस करें, आपका रिजल्ट खुल जायेगा।

पिछले साल CBSE ने अचानक एक के बाद एक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था। पिछली बार क्लास 10th का रिजल्ट 6 मई को आया था, तो वहीं क्लास 12th का रिजल्ट भी 2 मई को घोषित हुआ था। कक्षा 10 में पिछले साल 91.10% बच्चे पास हुए थे। जबकि कक्षा 12 में 83.4% बच्चे पास हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here