दोस्तो cbse ने 13 तारीख को कक्षा 12th के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद लगातार नज़र दसवीं के नतीजों पर है। रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10th का रिजल्ट 15 तारीख को घोषित होगा। इस घोषणा के बाद उन्होंने सभी बच्चों को गुड लक भी निशंक जी ने लिखा।
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी cbse बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया। जिसमें भी लड़कों की तुलना में कई सालों की तरह लड़कियों ने ही बाज़ी मारी।क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का result सबसे बढ़िया रहा जहां उत्तीर्ण प्रतिशत 98% के लगभग रहा। बता दें कि कोरोना के कारण इस वर्ष मैरेड लिस्ट जारी नहीं कि।बोर्ड ने अनुतीर्ण के स्थान पर आवश्यक रिपीट लिखा।
यह भी पढ़े:इस बार यूथ फाउंडेशन ने दिए गड़वाल राइफल को 180 नौजवान,ये सभी जवान भारतीय सेना में हुए शामिल
सूत्रों के मुताबिक 12वीं का 88.78 फीसद बच्चे पास हुए जबकि पिछले साल यह 83.40 था।इस बार लड़कियों का पास होने का प्रतिशत 92.15 रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसद
दैनिक सर्किल की टीम से इन सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par