दोस्तों कोरोना महामारी को काफी समय बीत चुका है लेकिन इस स्तिथि में अभी भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। अभी कई बड़ी संस्थाएं covid-19 वैक्सीन पर काम कर रही हैं लेकिन वैक्सीन को लोगों तक आने में समय बहुत अधिक लग जाएगा तब तक हम लोगों को ही अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। हमको सुरक्षा बरतनी होगी और कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना होगा। दूर दराज के गांव भी इस महामारी की चपेट में हैं। जब शहर में रह रहे लोग कोरोना के डर से गावों में गए तो कुछ सालों पहले अपने गावों को छोड़ने के बाद यहां कुछ दे न सके तो इस कोरोना काल में इन लोगों ने गाँवों में महामारी फैलाने का काम किया। जिस कारण रूरल एरियाज में भी लोगों के अंदर कोरोना का डर देखा जा सकता है। लेकिन ऐसी स्तिथि में एक लाजवाब खबर अल्मोड़ा जनपद से आ रही है कि यहां लोगों में महामारी का प्रभाव बड़ा रूप न ले ले ।इस समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों में कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने मास्कों का वितरण किया और लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना है यह भी समझाया।
यह भी पड़े: जम्मू-कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल का जवान शहीद,पीछे छोड़ गए पत्नी समेत 2 छोटे-छोटे बच्चे
समिति के बड़े अधिकारियों और सदस्यों ने यह मास्क जगह जगह लोगों को वितरित किये। बता दें इससे पहले समिति ने अल्मोड़ा स्तिथ लेप्रोसी अस्पताल में बिना किसी पैसे यानी निशुल्क मास्कों का वितरण किया।इतना ही नहीं बता दें जरूरत मंद लोगों को अभी 2000 मास्क देने का प्रस्ताव रखा है। समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट जी ने कहा कि हमारी यह समिति हर ज़रूरत मंद आदमी की मदद करने के लिये हर सम्भव प्रयास करेगी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par