भारत में कोरोना के मामले लगभग 3 लाख हो गए हैं, जिसके चलते भारत अब चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन चुका है

0
15,413 corona were found infected in the India in last 24 hours

देश में अब लगभग 3 लाख कोरोनोवायरस मामलों के सामने आ चुके हैं, जिसके चलते भारत अब कोरोना वायरस से दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा प्राभिवित होने वाला देश बन चुका है। भारत से पहले इंग्लैंड था जिसे अब भारत ने कुल संक्रिमितों के मामले में पीछे कर दिया है। भारत से आगे अब सिर्फ 3 देश हैं, अमेरिका जहां 20 लाख से ज्यादा केस है, फिर ब्राज़ील जहां 8 लाख से ज्यादा केस है और तीसरे नंबर पर रूस जहां 5 लाख से ज्यादा कोरोना मामले हैं। देश ने कल किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा 357 मौतें हुए है जबकि 9,996 नए मामलों भी सामने आए हैं। अब भारत में कोरोना से मारने वालों की संख्या 8,501 हो गई है, जबकि कुल संक्रिमितों का आंकड़ा 2,98,283 पहुंच चुका है।

यह भी पढ़े: निक्की बेला जल्द ही बेबी बॉय को जन्म देने वाली है, अगस्त में होगी डिलिवरी

देश में कोरोना वायरस से संक्रिमित महाराष्ट्र, तमिल नाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश है। हालांकि सरकार ने कहा कि देश में अभी भी वायरस का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन (community transmision) के चरण में नहीं नहीं पहुंचा है। जिन देशों में वायरस का संक्रमण के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच चुका है, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मैक्सिको, कनाडा, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और फिलीपींस शामिल हैं। अब तक दुनिया में कोरोना के मामले लगभग 76 लाख हो गया है, जबकि 423,844 मौतें भी हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि 37 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here