अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना मरीज ने की आत्महत्या

0
Covid19 patient jumps from third floor of hospital to death

कोविड 19 से संक्रमित पाये जाने के ठीक कुछ ही घण्टों बाद एक 31 वर्षीय व्यक्ति अगरतला में गोविंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल में एक खिड़की से कूद गया। जिसके चलते उस व्यक्ति की बाद में मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि “दरअसल मरीज दक्षिण जिले के मुहूरीपुर गांव का रहने वाला था और कोरोना के लक्षण दिखने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि भर्ती होने के कुछ देर बाद उसका कोरोना टेस्ट लिया गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही आयी थी।”

जीबी पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी राकेश पटोड़ी ने कहा कि “अस्पताल के कर्मचारियों से बयान लेने से यह पता चला है कि रोगी पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। जिससे यह प्रतीत होता है कि वह डिप्रेशन से पीड़ित था। अभी तक, हमें अस्पताल में उत्पीड़न का कोई सबूत नहीं मिला है। हमारी जांच जारी है। ”

यह भी पढ़े: फौजी ने दिया शादी का झांसा और किया दुष्कर्म, मृत बच्चे को दिया जन्म पढ़िए पूरी खबर

अस्पताल की एक नर्स ने बताया कि व्यक्ति को कोविद -19 वार्ड में रात करीब 11.00 बजे शिफ्ट किया गया था। उसी रात वह आदमी इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गया। उस समय उसकी सांसे चल रही थी और डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ जो ड्यूटी पर थे, उन्होंने उसका इलाज भी किया। हालांकि इलाज के दौरान शनिवार सुबह मरीज की मौत हो गई।

इससे पहले भी जून में एक बुजुर्ग कोविड 19 महिला ने भी जीबीपी अस्पताल में आत्महत्या की थी। अब तक राज्य में काल 4,996 कोविद -19 पॉजिटिव रोगी पाये हैं, जिनमें से 3,327 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक राज्य में कुल 23 कोविद -19 रोगियों की मौत हो चुकी है जिनमें से 2 मरीजों ने आत्महत्या की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here