बिना मास्क के बाहर न निकले, मास्क नहीं पहनने पर होगी कड़ी कार्रवाई..

0

कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले देशभर में बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, घर के बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना ही होगा सिर्फ दिल्ली ही नहीं मुम्बई और यूपी के कई और शहरो में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है हालांकि मास्क की जगह गमछा, रुमाल या दुपट्टे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क लगाना लोगो की जिंदगी बचा सकता है क्योंकि इससे काफी हद तक वाइरस के संक्रमण से बचा जा सकता है लेकिन अब अगर आप बिना फेसमास्क पहनकर बाहर निकलते हैं तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

अब तक दिल्ली में 576 कनफर्म्ड केसेस सामने आ चुके हैं तो वहीं मौत का आंकड़ा 9 हो चुका है हालांकि 21 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं                                                                                                                  दिल्ली सरकार ने दिल्ली के इन 20 हॉटस्पॉट वाले इलाकों को सील कर दिया है
1-मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका
2-एल-1 संगम विहार में गली नंबर-6 का पूरा इलाका
3-द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1
4-दीनपुर गांव
5-निजामुद्दीन बस्ती में मरकज मस्जिद
6-निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)
7-बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8-मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी
9-मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली
10-खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल
11-गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92
12-वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन, दिल्ली
13-मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
14-गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
15-गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
16-गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92
17-जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
18-जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी
19-एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन
20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

दिल्ली सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि सैलरी के अलावा दिल्ली का कोई भी सरकारी विभाग खर्च नही करेगा, कोरोना और lockdown के अलावा किसी भी प्रकार के खर्च के लिए वित्त मंत्रालय से इजाजत लेनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here