अमूल (Amul) पिछले कुछ दिनों से चीन के खिलाफ ऐड कैंपेन चला रहा था जिसके चलते शुक्रवार को ट्विटर ने अमूल का ट्विटर एकाउंट बेन कर दिया था। हालांकि कुछ देर बाद ही ट्विटर ने अमूल का एकाउंट वापस अनब्लॉक कर दिया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन के बीच काफी वाद विवाद छिड़ रखी है। इसी बीच देश की डेयरी प्रोडक्ट कंपनी अमूल ने बीते कुछ दिनों से चीन के खिलाफ एक ऐड कैंपेन चला रखा था। ऐड में चीन के प्रोडक्ट का बहिष्कार करने के लिए यह दिखाया गया कि एक अमूल गर्ल अपने देश को बचाने के लिए बड़े से ड्रैगन से लड़ रही थी और उसने अपने देश को उस ड्रैगन से बचा भी लिया था।
यह भी पढ़े: गुजरात के पोरबंदर में भारतीय सेना के 16 और ट्रेनी नाविक पाए गए कोरोना संक्रिमित
ऐड के पीछे चीनी ऐप टिकटोक को भी दिखाया गया। ऐड में “मेड इन इंडिया” भी बड़े बड़े शब्दों में लिखा हुआ था। इससे यह साफ साफ होता है कि अमूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई मुहिम “आत्मनिर्भर बनो” को बढ़ावा दिया था। हालांकि अभी भी ट्विटर की तरफ से किसी भी प्रकार का जवाब नहीं आया है कि आखिर ट्विटर ने अमूल का एकाउंट बेन क्यों किया था। आपको बता दे अमूल को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) चलाती है। इसलिए एकाउंट बेन होने पर GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) आर एस सोढ़ी (RS Sodhi) ने बयान दिया कि उन्होंने ट्विटर से अमूल के एकाउंट को बेन करने का कारण पूछा है और एकाउंट बेन करने से पहले उन्हें अमूल को सूचित करना चाहिए था।
There is nothing suspicious about @Amul_Coop ! Why you are showing Suspicious account warning @TwitterIndia ?
If reason is below tweet, we Indians stand by #Amul always.
Stop your prejudice on our Desi Super Brands ! Do not force us to go legal. @PMOIndia @ishkarnBHANDARI https://t.co/e8wgwSI9z2
— G J Shankar Nath (@gjsnath) June 5, 2020