बड़ी खबर आ रही है गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद से जहां कोविड अस्पताल में आग लग गयी। बता दें इस धधकती हुई आग में वहां 8 जिंदा कोविड मरीज़ जलकर खाक हो गए। जिनमें 3 महिलाएं शामिल थी। जबकि कुछ लोगों की घायल होने की खबर भी सामने आई है। बता दें आग लगने का कारण नवरंगपूरा के श्रेय अस्पताल में धमाकेदार विस्फोट है। इस दुर्गघटना के बाद यहां से 40 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। इस पूरी घटना में प्रधानमंत्री मोदी जी ने मृतकों तथा घायलों के प्रति ढांढस बांधा हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ” अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने की दुर्गघटना से मैं दुखी हूं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2लाख व घायलों के परिवारों को 50-50 हज़ार का मुवावजा देने की घोषणा की है।यह भी पढ़े:चीन नेपाल बॉर्डर पर हलचल बड़ी, 10 गुना बढ़ाई गई सीमा पर फोर्स…
गुजरात में एक अधिकारी के मुताबिक अहमदाबाद के नवरंगपुरा के श्रेय अस्पताल में जानलेवा आग धधकने लगी जिसमें कुछ लोगों ने जान गवा दी जबकि 40 लोगों की सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया उनके अनुसार आग लगने के अभी तक सटीक कारण पता नहीं चला।बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने के कारणों पर जांच करने के बारे में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने 3 दिनों में रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par