देश में पहली बार किसी एक में नए कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा 11,000 के पार पहुंचा, पिछले 24 घण्टों में 386 लोगों की मौत भी हुई दर्ज

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में शुक्रवार को कोरोना के 11,458 नए संक्रिमित मरीज पाये गये जबकि 386 लोगों की मौत भी दर्ज की गयी थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में किसी एक दिन में नए कोरोना संक्रिमित मरीजों की संख्या 11,000 के पार पहुंची हो। अब कोरोना से मारने वालों की संख्या 8,896 हो गई है। सुबह 11 बजे के आंकड़ो के अनुसार, देश में कुल संक्रिमितों की संख्या 3,09,631 हो गयी है, हालांकि इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल है।

इस समय देश में 1,46,307 सक्रिय मामले (Active cases) हैं, जबकि 1,54,459 लोग कोरोना से रिकवर होकर घर भी जा चुके हैं। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “देश में लगभग 49.9 प्रतिशत मरीज कोरोना से अब तक ठीक हो चुके हैं।”

यह भी पढ़े: सबसे बुजुर्ग फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार सुबह 100 वर्ष की आयु में हुआ निधन

शुक्रवार को मंत्रालय द्वारा 8 बजे तक दर्ज किये गए 386 नए मौतों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 9 -9 लोग मारे गए। कर्नाटक और राजस्थान में 7, हरियाणा और उत्तराखंड में 6, पंजाब में 4, असम में 2, जबकि जम्मू और कश्मीर, केरल और ओडिशा में 1-1 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here