गोवा में शुक्रवार को कोरोना के सबसे अधिक 108 नए मामले आये । ये पिछले 24 घंटो में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। गोवा में अभी तक 24 घंटे में इतने मामले पहले कभी नही आये थे। राज्ये में मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे अधिकारियों की चिंता भी बढती जा रही है। बताया जा रहा है कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हल्के बुखार के कारण हो गयी। यह एक हैरान करने वाला मामला है क्योंकि रोगी ने दो दिन पहले ही अपने हल्के बुखार की सूचना स्वास्थ्य केन्द्र को दी थी। उसके हल्के लक्षण को देख रोगी को हॉस्पिटल में भर्ती करने की जरूरत नही लगी। इसके तहत रोगी को घर भेज दिया गया। रोगी की अभी तक कोरोना की पुष्टि भी नही हुई । लेकिन जब स्वास्थ्य केन्द्र ने रोगी के घर पर बात करने की कोशिश की तो पता चला कि रोगी का निधन हो गया।
यह भी पढ़े: एक गाँव की लड़की एमपी बोर्ड में लायी 98.5%, रोज 24 किमी साईकल चलाकर स्कूल आया जाता करती थी….
ऐसे ही एक 75 वर्षिय महिला ने कोविड-19 हॉस्पिटल में उपचार पूरा होने के बाद भी दम तोड़ दिया। गोवा में अब तक 6 लोगो की बीमारी के कारण मौत हुई है।जबकि कुल संक्रिमितों की संख्या 1684 हो गयी है। हालांकि 855 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। गोआ में इससे पहले गुरुवार को 95 नए मामले सामने आए थे। ये पहली बार हुआ है जो गोवा में एक दिन में संक्रिमितों का आनंद 100 पार हुआ हो। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गोवा सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से अनुमति मिलने के बाद मरीजो के लिये प्लाज्मा थेरपी शुरू करने की योजना बनाई है। स्वास्थ्य मंत्री रने ने कहा कि “दिन प्रतिदिन राज्य में मामले बढ़ते जा रहे हैं। हम प्लाज्मा बैकिंग और प्लाज्मा थेरपी के प्रस्ताव के साथ ICMR को चिठ्ठी लिखेंगे।”