आसीएमआर ने कहा भारत में बन गयो है कोरोना वैक्सीन, बस मानवों पर परीक्षण बाकी है

0
ICMR said that human trial of covid19 vaccine started in india

कोरोना के कहर को रोकने में सभी देश जुटे हुए हैं। सभी देशों में कोरोना की वैक्सीन को ढूंढने को लेकर लगातार प्रयास चल रहे हैं। आपको बता दे कि कोरोना की वैक्सीन को सबसे पहले बनाने का दावा रूस ने कर भी दिया हैं। बताया जा रहा है कि रूस ने कोरोना माहमारी की वैक्सीन को तैयार कर लिया है। रूस के सेचेनोव यूनिवर्सिटी में तैयार कोरोना वैक्सीन अपने सभी चरणों मे सफलतापूर्वक रहीं हैं जिसमें मानवों पर भी सफलतापूर्वक प्रतिक्षण किया जा चुका है। यह भी पढ़े: आपने कीवी फल का नाम तो सुना ही होगा, जानिए इसके क्या क्या फायदे होते हैं

online maths coaching

लेकिन इसी दौरान भारत ने भी अपने देश में कोरोना की वैक्सीन को तैयार किया है। हालांकि अभी इस वैक्सीन का मानव ट्रायल किया जाना बाकी हैं। मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स (ICMR) के महानिर्देशक बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन का मानव ट्रायल किया जा रहा है। इससे पहले इस वैक्सीन को जानवरों पर ट्रायल किया गया था। जिसमे से दो वैक्सीनो का परिक्षण सफल रहा है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी इन दो वैक्सीनो की जानकारी दे दी गई हैं। भार्गव ने बताया कि महीने की शुरुआत के पहले चरण में मानव ट्रायल की इजाजत मिल गई हैं। इस वैक्सीन को करीब एक हज़ार से ज्यादा लोगों पर ट्रायल कर अध्य्यन किया जाएगा।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here