ICMR ने कहा खून की एक बूंद से 15 से 30 मिनट में लगाएं पता कि कोई संक्रमित है कि नहीं

0
ICMR image

भारत में lockdown के बावजूद भी दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं क्योंकि देश मे अब तक 4379 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 105 से ज्यादा लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है यहीं नही स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक केवल पिछले 12 घंटो में ही 490 नकए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है

अब तक पूरे देश मे 30% कोरोना पॉजिटिव के मामले तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आने से हुए हैं जबकि जमात के 22000 से ज्यादा लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार रविवार को महाराष्ट्र में 150 से ज्यादा नए मामले दर्ज किया गए जिसमे से 50 मामले केवल मुम्बई के ही है

lockdown के बावजूद भी कोरोना संक्रमित लोगो की तादाद तेजी से बढ़ रही है और इसे मध्यनजर रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अध्यक्ष डॉ. बलराम भार्गव ने सरकार को पत्र लिखकर अपील की है कि वो राज्यो और केंद्रशासित प्रदेशो को शीघ्र ही ब्लड सैंपल के जरिये कोरोना संक्रमित लोगो का टेस्ट लेने का आदेश दे

ICMR ने पत्र में यह लिखा कि केवल रक्त की एक बूंद से ही 15 से 30 मिनट में कोरोना टेस्ट के नतीजे आने संभव है।अभी यह किट ICMR द्वारा केवल कुछ ही चिन्हित जांच केंद्रों पर ही मिलेगी जिसमे उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उस किट से केवल नामित स्वास्थ्यकर्मी ही जांच करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here