कर्नाटक में एक कपल ने बहादुरी से दो लुटेरों को लोगों के साथ लूट करने से बचाया, पढ़िये पूरी खबर

0
In karnataka a couple fights off two numbers targeting passersby

कर्नाटक में सोमवार की सुबह हेब्बल फ्लाईओवर के आस पास दो लुटेरे आम लोगों को निशाना बना रहे थे। उन दोनों लुटेरे वहां पर एक आम आदमी को निशाना बना रखा था और उसे पीट भी रहे थे। लुटेरे उस आदमी के पास से कीमती सामान निकलवा रहे थे। उसी समय वहां से अपनी कार में एक व्यक्ति (शुभम) और उसकी पत्नी (अंकिता) गुजर रहे थे। कपल के अनुरोध पर उनके नाम गोपनीय रखने के लिए हमने उनके नकली नाम दिए हैं। जब उन्होंने लुटेरों को देखा तो वे लोग उनसे केवल 20 फुट की दूरी पर ही थे। सुभम ने उस व्यक्ति की मदद करने के लिए आवाज उठाई तभी उन दोनों बदमाशों ने आवाज उनकर उनकी तरफ बाइक घुमाई। तभी बाइक में पीछे बैठे बदमाश ने शुभम की कार में हाथ डाला और चाबी निकालने की कोशिश की। लेकिन जब शुभम ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने सुभम के चेहरे, दाहिने हाथ और गर्दन पर चाकू चला दिया।

शुभम की पत्नी अंकिता ने कहा कि “मुझे खतरे का आभास हुआ क्योंकि मेरे पति के पास भी सोने की चैन थी। इसलिए मैंने जोर से क्लच दबाया, गियर बदला और फिर तेजी से एक्सीलेटर दबाया। जिसके कारण कार ने तेजी से मोटरबाइक को रौंद दिया। पीछे बैठा बाइक सवार तुरंत गिर गया और वहां भाग गया। इसके पास आसपास के लोग भी हमारी ओर आने लगे जिसे देख बाइक चालक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गया।”

यह भी पढ़े: कोरोना से सावधान: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी महिला की रिपोर्ट 4 बार नेगेटिव आयी, जानिए क्यों

उसके बाद सुभम को तुरंत फ्लाईओवर के पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें एक में भर्ती करा गया। बाद में कपल ने इस घटना के बारे में अस्पताल कर्मचारियों और कोडागेहल्ली पुलिस को सूचित किया। एक पुलिस अफसर ने कहा कि “हम युवा कपल के इस बहादुर कार्य की सराहना करते हैं। ज्यादातर समय लोग ऐसी घटनाओं को देखकर भाग जाते हैं। उन्होंने अपने जीवन को खतरे में डाल पीड़ितों की मदद की। हमने लुटेरों की बाइक जब्त कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here