जैसा कि आप सभी जानते है भारत और चीन के बीच पिछले कुछ महीनों से लद्धाख सीमा विवाद चल रहा था। लेकिन अब ये विवाद और भी गहरा हो गया है। आपको बता दे चीनी सेना और। भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी का एक ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू और 2 जवान शहीद हो गए है। और चीन के 5 जवान भी मारे गए है। बताया जा रहा है कि ये मामला तब हुआ जब दोनों देशों की बातचीत के बाद सारा मामला शांत हो गया था।और सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो गया था।
वहीं बता जा रहा है कि इस झड़प के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई बस दोनों सेनाओं के बीच हाथापाई हुई है और इस हातापाई में चीन के सैनिकों को भी बड़ी मात्रा में चोट पहुंची है। वहीं इंडियन आर्मी की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोमवार की रात गलवन घाटी में डिक्लेरेशन की प्रतिक्रिया के दौरान चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हो गई और इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना का एक ऑफिसर और 2 जवान शहीद हो गए।
यह भी पढ़े: सुशांत की मौत की खबर सुनकर, उनके चचेरे भाई की पत्नी सुधा देवी का भी सोमवार को निधन हो गया
वहीं अब इस मामले को शांत करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारी बैठक करेंगे। वहीं आपको बता दे इस घटना के बाद चीन के विदेश मंत्रालय कि तरफ से कहा गया है कि भारत की और से घुसपैठ करी गई और ये भी कहा कि भारतीय सेना हमारी सीमा में घुसने की कोशिश कर रही थी और भारतीय सेना ने हमारी सेना पर हमला भी किया है। आपको बता दें, इस घटना पर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनो सेना प्रमुख से एक बड़ी बैठक की है। इसके बाद राजनाथ सिंह CDS बिपिन रावत और विदेश मंत्री के साथ बातचीत करेंगे। आखिर में रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री मोदी को रिपोर्ट सोपेंगे। चीन ने कहा कि LAC पर दबाव कम करने के लिए भारत के साथ बातचीत से विवाद सुलझाएंगे।