उत्तराखंड न्यूज़: भारी बारिश से टूटा मकान एक साथ उजड़ी दो परिवारों की खुशी, गर्ववती महिला समेत 5 की मौत…

0
In Uttarakhand, A house collapsed due to heavy rain 5 died including one pregnant women.

उत्तराखंड में भारी बरसात शुरू होना यानी लोगों के लिए काल का आना साबित होना हर साल उत्तराखंड बरसात की भारी मार झेलता है चाहे फिर बादल फटना हों,भूस्खलन या फिर घर मकानों का टूटना हो। बरसात में बहुत ज्यादा मात्रा में उत्तराखंड के लोगों को आपदाओं से दो दो हाथ करने पड़ते हैं। और जब सब उत्तराखंड में जलाशयों का निर्माण हुआ है तब से यह कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक खबर देहरादून से आई है जहां बीती रात को लगातार मूसलाधार बारिश के चलते चुक्कू इंदिरा कॉलोनी में एक मकान धर धारा कर गिर पड़ा। हुआ क्या की घर के पीछे का मलवा घर की छत पर रात्रि के समय 2 बजे आकर गिर पड़ा। ज्यादा मलवा गिरने के बाद यह घर टूट कर गिर गया। जहां 2 किरायेदार मलबे के नीचे दब गए और 2 परिवारों के लगभग 6 मेंबर्स दब गए। जिनमे कुछ छोटे थे कुछ बड़े। अब करें भी तो क्या आपदाएं बता कर तो आती नहीं। लेकिन प्रकृति के गुस्से के सामने भला कौन टिक पाया है। इसी के बीच मलबे में दबकर एक 28 वर्ष की गर्भवती महिला की भी मौत हो गयी। जिसमें महिला के पति प्रमोद को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करेंगे लद्दाख का दौरा

बता दें कि पुलिस को यह जानकारी वॉकी टॉकी यानी वायर लेस सेट से मिली जिसके बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।उत्तराखंड में वैसे तो अनेकों खबर मिल जाएंगी ऐसे ही लेकिन लोगों को इसके लिए सावधानी रखने की ज़रूरत है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here