सुरक्षाबलों को कुलगाम में बड़ी कामयाबी मार गिराए 2 आतंकी ,वहीं 3 जवान घायल, कह हथियार बरामद

0
Indian army killed two militants in kulgam

श्री नगर: जून के महीने में भारतीय सुरक्षा बलों ने लगभग 16 आपरेशन में 51 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। इसी दौरान जम्मू कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में शनिवार दो आतंकियों को निस्तनाबूत किया गया। इस आपरेशन में 3 जवान भी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों ने बताया कि आतंकियों को अभी तक पहचाना नहीं गया है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में इस आपरेशन से पहले राजोरी के एक गांव में आतंकियों के ठिकानों को उखाड़ फेंका।

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकियों से लोहा लेते वक्त एक सैनिक सहीद हो गया था। लेकिन उस आपरेशन में आतंकियों को भी धर लिया गया। इस आतंकी का नाम जाहिद था जिसने अनंतनाग में CRPF की पार्टी पर हमला किया बदले में जब फायरिंग शुरू हुई तो एक 6 साल के बच्चे को इस आतंकी की गोली ने निशान बना लिया इसके बाद इस बच्चे की मृत्यु हो गयी।

1जून नौशेरा में 3
2 जून त्राल में 2,कंगन में तीन कालाकोट में 1 सोफ़िया में 5,पिंजौरा में 4, सुगु में 5, निपोरा में 2, तुरगवांगम में 3, अवंतिपूरा और सोफियां में 8, इसके अलावा बंदजु,सोपोर,त्राल,खुल्चोहर,और बघमा में 12 आतंकियों के साथ कुल मिलाकर 51 आतंकियो को ढेर कर लिया गया। बता दें कि इसके साथ कई जगहों को आतंक वाद से आज़ाद करवाने मैं हमारे सुरक्षा बल कामयाब भी हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here