नए समय से दौडेगी भारतीय रेल, स्टेशनों पर ट्रेनों का रुकना होगा कम…

0
Indian Railways will run from new time

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बढ़ते रेलवे का संचालन सही तरीके से नही हो पा रहा है। इसी बीच रेलवे अपनी कुछ नई योजनाएं बना रही है। रेलवे की योजना के अन्तर्गत सभी ट्रेनों के शेड्यूल और फ्रीक्वेंसी तैयार की जाएगी। कहा जा रहा है कि रेलवे अपनी नई योजना में कुछ हाल्ट (जैसे कि छोटे स्टेशन) पर ट्रेनों को कम रोकने की योजना बना रही है। एक्सप्रेस, मेल और विभिन पैसेंजर ट्रेन जो कि नयी योजनाओं के तहत अब से हाल्ट पर नही रुकेगी। इससे ट्रैन को अपनी जर्नी खत्म करने में समय भी कम लगेगा।

यह भी पढ़े: देखिए कोरोना वाले 5 जिलों का हाल, वहीं पुणे में एक व्यक्ति ने बना डाला सोनें का मास्क कीमत 2.89 लाख रुपए

रेलवे चेयरमैन वीके यादव (VK Yadav) ने बताया कि कोरोना के चलते इस फैसले के अमल में देरी हुई है। रेलवे अधिकारी इस बात को समीक्षा करेंगे कि किन स्टेशनो को हॉल्ट से अलग करना होगा। एक अधिकारी ने बोला है कि स्पेशल ट्रेनों (हफ्ते कम चलने वाली ट्रेन) को छोटे हॉल्ट पर रोकना अब आसान हो जाएगा। कुछ हॉल्ट को राजनीतिक मंजूरी मिल चुकी है। एक रिपोर्ट के तहत मेल ओर एक्सप्रेस ट्रेने कहाँ रुकेगी, इसका आकलन भी रेलवे अधिकारी ही करेंगे। ट्रैन को होल्ट पर नही रोकने से ट्रैन को अपनी जर्नी को खत्म करने में अब कम समय लगेगा। ऐसे में ट्रेन लंबी यात्रा को जल्दी पूरा कर लेगी। प्राइवेट कंपनियों के द्वारा चलायी जा रही ट्रेनों को भी रेलवे बोर्ड के तहत काम करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here