- मौलाना साद का एक रिश्तेदार बताया जा रहा है उसका सबसे बड़ा राज़दार
- मौलाना के पास करोड़ों की संपत्ति और कई शहरों में महंगी प्रॉपर्टी
- मरकज़ का मनी लांड्री से गहरा रिश्ता
मौलाना साद ने पिछले कई दिनों से देश की नाक में दम कर रखा है पहले कोरोना वायरस को लेकर तो अब मरकज़ के खाते में पैसों को लेकर, जांच एजेंसियां मरकज़ के खाते में आने वाले पैसों का पूरा ब्यौरा निकालने में जुटी हुई है और इसके साथ ही मौलाना साद के ऊपर चौतरफा शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है क्योंकि मौलाना साद अब तक न तो अपना पक्ष रखने के लिए सामने आया है और न ही जांच एजेंसियां अब तक उससे पूछताछ कर सकी है इसलिए अब पहले एजेंसियां मरकज़ के खाते की पूरी जांच कर रही है इसके साथ ही मौलाना साद के करीबियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है, तो वहीं एजेंसियों ने मौलाना के एक रिश्तेदार की पहचान की है बताया जा रहा है कि ये रिश्तेदार मौलाना का सबसे बड़ा राजदार है और अब पुलिस पहले मौलाना के इस राजदार पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
एजेंसियों को सबसे ज्यादा शक इस बात का है कि मरकज़ का मनी लांड्री से गहरा रिश्ता है इसलिए अब जांच इसी के इर्द गिर्द हो रही है आपको बता दे कि पुलिस ने मरकज़ कमिटी से जुड़े 26 सवाल पूछे थे जिनमे पुलिस ने कमिटी के ब्यौरा मांगा था और साथ ही मौलाना साद की इनकम टैक्स रिटर्न और तबलीगी जमात की पिछले 3 साल के बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी मांगी थी लेकिन मरकज़ ने पुलिस के सभी 26 सवालों का जवाब नहीं दिया और जो जवाब भेज भी है उससे एजेंसियां संतुष्ट नही है।
जांच एजेंसियां जहां एक तरफ मरकज़ से जुड़ी जानकारी जुटाने में लगी हुई है तो दूसरी ओर मौलाना साद की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी गयी है, मौलाना साद और उसके परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है यहां तक कि मौलाना साद के पास कई शहरो में महंगी प्रॉपर्टी है और कई सारी लक्ज़री गाड़िया भी है