- मशहूर अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में आज हुआ निधन
- साल 2012 में इरफान खान को पान सिंह तोमर फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार से नवाज़ा गया था
- अस्पताल के बयान के मुताबिक इरफान खान पेट की समस्या कोलन इंफेक्शन से जूँझ रहे थे
बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि पूरी फिल्म जगत के लिए एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है कि अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में ही निधन हो गया है और इस बात की पुष्टि खुद डायरेक्टर सुजीत सरकार ने अपने ट्वीट द्वारा की है, आपको बता दें इरफान खान कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले 1 साल से वे लंदन में अपना इलाज करवा रहे थे जिसके बाद वो इसी साल जनवरी में अपना इलाज करवाके भारत लौट आये थे और ऐसा माना जा रहा था कि वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं हालांकि भारत लौटने के बाद से ही उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, इसके साथ साथ हाल ही में उनकी फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम आयी थी और उसके लिए भी वो किसी प्रोमोशन इवेंट में शामिल नहीं हुए थे।
इरफान खान सिर्फ इंस्टाग्राम और ट्विटर द्वारा अपने दर्शकों से जुड़े रहे, हाल ही में उनकी जिंदगी की आखिरी फ़िल्म अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज हुई थी जिसमे उनके साथ करीना कपूर भी थी और ये फ़िल्म दर्शकों द्वारा पसंद भी की जा रही थी लेकिन लॉकडाउन के कारण फ़िल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। आपको बता दे कि इरफान खान बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक थे और अपनी कलाकारी के दम पर उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, हालांकि जिस तरह से उनकी मौत हुई है वो एक बेहद ही दुखद खबर है और अस्पताल के बयान के मुताबिक इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें Colon infection हुआ था। अगर हम इरफान खान के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्हें साल 2011 में फ़िल्म पान सिंह तोमर के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार से नवाजा गया था।