जियोमीट ऐप अब देगा अमरिकी ज़ूम ऐप को कड़ी टक्कर, इसमें अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध है….

0
JioMeet app will now give tough competition to American zoom app

रिलायंस ने ज़ूम ऐप को टक्कर देने के लिए लांच किया जियोमीट ऐप। जिसके अंदर अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलने वाली है। कई अन्य कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी को बेच कर रिलायंस ने जियोमीट ऐप को लॉन्च किया है।

जियोमीट ऐप अब जल्द ही गुरुवार तक एंड्रॉइड , आईओएस, विंडोज ,और वेब पर रिलायंस जिओ द्वारा लांच होने जा रही है। जियोमीट ऐप के जरिये बिना किसी समय- सीमा के कितनी भी देर तक लोग आपस मे बैठक कर बात कर सकते हैं। वही दूसरी और ज़ूम ऐप में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जियोमीट ऐप के अंतर्गत एक बारी में 100 लोग तक जुड़ सकते है और 24 घंटे तक मीटिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: अफरीदी ने दावा किया कि भारत उनसे मैच के बाद मांफी मांगा करता था, जानिए क्यों…

बैठक करने के लिए कोई भी एक व्यक्ति जो कि एडमिन होगा वो रूम बना कर अपने साथियों को उसमे बुला सकता है। रूम में एंट्री करने के लिए पासवर्ड जरूरी होगा। बिना एडमिन की परमिशन के कोई भी एंट्री नहीं कर सकता है। वही दूसरी ओर ज़ूम ऐप पर 40 मिनट से ज्यादा की मीटिंग के लिए 15 डॉलर का मासिक शुल्क देना पड़ता है। इस आधार पर ये सालाना 180 डॉलर होते है।जियोमीट ऐप पर बैठक करने पर सालाना 13,500 रूपए की बचत का अनुमान है, जो कि भारतीयों के लिए काफी राहत और खुशखबरी वाली बात साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here