कर्नाटक में अगस्त के पहले हफ्ते तक हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, आज से पहला लॉकडाउन शुरू…

0
karnataka sunday lockdown

कर्नाटक में कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी वजह से राज्य में रविवार को कर्नाटक के कालाबुरागी और हुबली में पूर्ण लॉकडाउन देखा गया। मंगलवार को राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि अगले महीने 2 अगस्त तक राज्य में हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

हालांकि, रविवार को भी रात के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक गतिविधियों की अनुमति जारी रहेगी। कर्नाटक सरकार ने कहा कि रविवार को पहले से तय शादियों को कुछ मानदंडों के अनुसार अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अब रात का कर्फ्यू रात 9 बजे के बजाय रात 8 बजे से शुरू होगा। कर्फ्यू रोज सुबह 5 बजे जारी रहेगा। सभी सरकारी कार्यालयों में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी, और केवल पांच दिन ही दफ्तर खुलेंगे।

यह भी पढ़े: सिया कक्कड़ के बाद टिकटोक स्टार संध्या चौहान ने भी किया सुसाइड, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट…

सरकार ने आगे आदेश दिया कि “आवश्यक संचालन और रखरखाव की सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी बोर्ड, निगम और सरकारी कार्यालय अगस्त के दूसरे सप्ताह तक बन्द रहेंगे। आपको बता दें, सरकार ने इन कार्यालयों को शनिवार को भी बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ साथ, कर्नाटक में अब तक कोविड-19 के कुल 21,549 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से 11,964 मामले अभी भी एक्टिव है। हालांकि राज्य में 9,246 मरीज महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कुल 335 लोगों की कोरोनावायरस से मौत भी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here