जैसा कि हम सब जानते है कि इस समय पूरी दुनिया मे Covid-19 की वजह से लगभग सम्पूर्ण दुनिया मे lockdown लगा हुआ है और WHO ने इस महामारी को वैष्विक महामारी भी घोषित कर दिया है
COVID-19 ने स्पेन, इटली, अमेरिका, ईरान, जर्मनी, इंग्लैंड जैसे देशों में अच्छी मेडिकल सुविधाएं होते हुए भी हाहाकार मचा रखा है और अब ये महामारी धीरे धीरे भारत की ओर अग्रसर हो रही है जरा सोचिए 135 करोड़ लोगो का देश जिसकी मेडिकल सुविधायें रैंकिंग के मामले में दुनिया के 102वे नंबर पर हो तो उस देश मे कोरोना तीसरी स्टेज में किस तरह तबाही मचा देगा

इसीलिए Covid-19 से लड़ने और मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय नागरिकों से निवेदन किया है की वे अपनी इक्छानुसार PM केअर फण्ड में योगदान कर सकते है जब से प्रधानमंत्री ने ये बात कही है तब से काफी भारतीय नागरिकों ने PM केअर फण्ड में अपना अपना योगदान किया है जिसमे आम नागरिक से लेकर बड़े बड़े सेलेब्स और बिजनेसमैन भी शामिल है, आइये चलिए जानते है किसने कितनी धनराशि का योगदान किया
फ़िल्म इंडस्ट्री
अक्षय कुमार – 25 करोड़
वरुण धवन – 30 लाख
गुरु रन्धावा – 20 लाख
प्रभास – 3 करोड़
कपिल शर्मा – 50 लाख
भूषण कुमार – 11 करोड़
मनीष पॉल – 20 लाख
कार्तिक आर्यन – 1 करोड़
मुराद खेतानी (कबीर सिंह के डायरेक्टर) – 25 लाख
स्पोर्ट्स स्टार
सचिन तेंदुलकर – 50 लाख
BCCI – 51 करोड़
MS धोनी – 1 लाख
सुरेश रैना – 31 लाख
PV सिंधु – 10 लाख (CM रिलीफ फण्ड में)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा – 3 करोड़ (सूत्रों के मुताबिक)
हिमा दास – एक माह की सैलरी