- मौलाना साद के पास पाए गए अनेकों मोबाइल नंबर जिनमें से 16 जांच के घेरे मे
- मौलाना साद से जुड़े 6 लोगों पर क्राइम ब्रांच की पैनी नज़र
- शाम 4 से रात 10 बजे तक मौलाना साद मरकज़ में ही रुकता है
देश में तबलीगी जमात का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि जल्द से जल्द जिद्दी मौलाना को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके, तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है और देशभर की पुलिस और CBI सब मौलाना की तलाश कर रही है लेकिन उसका अभी भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है हालांकि वो अपने बिल से लगातार ऑडियो जारी कर रहा है, पुलिस के हाथ लगे मौलाना साद के 11 बैंक खाते जिनमे साद के हवाले के पैसे जमा होते हैं, यही नहीं पुलिस को साद के काले खातों के साथ साथ कई संदिग्ध नंबर भी मिले हैं जिनमे से 16 मोबाइल नंबर जांच के घेरे में है और अब इन नम्बरों के जरिये मौलाना साद का पूरा काल चिठ्ठा खोलने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दे कि CBI द्वारा मौलाना साद से जुड़े 6 लोगों पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है ताकि इन लोगो के जरिये साद के ठिकाने तक पहुंचा जा सके, पुलिस यूपी के श्यामली में 6 लोगो से पूछताछ कर चुकी है जिसमे ये पता चला है कि मौलाना साद सुबह 8 बजे मक्का जाता था, पूछताछ से यह भी पता चला है कि मौलाना साद अपने घर से मरकज़ के लिए दोपहर 2 बजे मिकलता था और शाम 4 से 10 बजे तक मरकज़ में ही रहता था। जांच के दौरान मरकज़ से मिले उर्दू दस्तावेजो से विदेशों से पैसा आने के सबूत मिले हैं जिन्हें एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (ED) को सौंप दिया गया है और अब ED इस रकम के सोर्स का पता लगा रही है।