भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी तेजी से बढ़ोतरी हुई हैं। बीते सप्ताह हर रोज देश में कोरोना के मामले 20 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है। आपको बता दे कि पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 27 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने देखने को मिले हैं और 519 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गवाई दी है। इसके चलते भारत में अब कोरोना वायरस जैसी वैष्विक महामारी का आंकड़ा बढ़कर 8,21,934 पर पहुँच गया है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में भी इज़्फा हुआ है अब तक क़रीब 22,144 लोंगो ने कोविड-19 के कारण मारे जा चुके हैं।
अभी भी भारत में परिस्थितियां ज्यादा कंट्रोल में नही हो रहीं हैं। हालांकि देश का रिकवरी रेट काफी अच्छा बताया जा रहा है। जिसके चलते 5,16,293 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है और ठीक होकर अपने अपने घरों को वापस चले गए हैं। बीते 24 घंटे में भी 19,870 लोग ठीक हुए हैं। देश मे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,83,689 हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश में करीब 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है। शुक्रवार की ही बात करे तो करीब 2,82,511 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो कोरोना वायरस से मरने वालो में 70 फीसदी तो वो लोग है जिनको अन्य बीमारियों ने भी घेर रखा था। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में सबसे अधिक है।अन्य ०? ०राज्यों में भी कोरोना ७]का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जैसे कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी कोरोना का आंकड़ा 30 हज़ार को पार कर चुका हैं।