देश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नये मरीज जबकि 587 लोगों की मौत

0
More than 37 thousand new patients and 587 people died of corona in last 24 hours

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में मंगलवार सुबह देश में लगभग 40,000 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं।देश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 37,148 नए मामले दर्ज किए गये हैं। आपको बता दें, रविवार को 38,902 मामले और सोमवार को भी 40,425 नये मरीज पाये गए थे। इस समय देश में 4,01,708 सक्रिय मामले हैं। अब तक देश में 7 लाख से अधिक मरीजों को कोविड-19 से ठीक किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घण्टों में 24,491 कोविड-19 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके चलते देश में कोरोना की रिकवरी की दर 62.72% तक पहुंच गई है। जबकि 587 लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28,099 तक पहुंच गई है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, महामारी से भारत में दुनिया के मुकाबले सबसे कम मृत्यु दर है। सोमवार को मृत्यु दर घटकर 2.46% हो गया है।

यह भी पढ़े: नेपाल ने भारत नेपाल सीमा में की फायरिंग, एक भारतीय नागरिक गंभीर रुक से घायल

सरकार ने यह भी कहा कि भारत में कोविड-19 परीक्षण प्रति मिलियन 10,000 के आंकड़े को पार कर चुका है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश के 23 राज्यों में प्रति मिलियन टेस्टिंग राष्ट्रीय औसत से अधिक है। यानी इन 23 राज्यों में प्रति मिलियन टेस्टिंग 10,000 से कई अधिक है। सरकार का मानना है कि आक्रामक परीक्षण, समय पर ट्रेसिंग / ट्रैकिंग और शीघ्र उपचार कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण हैं। अब तक कोरोनावायरस महामारी दुनिया में 6 लाख से ज्यादा जाने ले चुका है। लेकिन सोमवार को तीन संभावित कोविड-19 टीकों का इंसानी परीक्षण शुरू हो गया है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इसके नतीजे सकारात्मक ही हो।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here