लगातार चौथे दिन देश में हर रोज 9,000 से ज्यादा संक्रिमित मरीज आ रहे हैं सामने, बीते एक दिन में 287 लोगों की कोरोना से हुई मौत

0
15,413 corona were found infected in the India in last 24 hours

देश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 9,971 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 4 दिन से भारत में पगतर कोरोना के मामले हर रोज 9000 से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले एक दिन में देश में अब तक किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का मामला सामने आया है, देश में पिछले 24 घण्टों में 287 नयी मौतें हुई है। अब तक देश में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 2,47,678 पहुंच चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या भी 6,952 हो चुकी है। रिकवरी रेट बढ़कर अब 48.36% हो गया है, यानी अब तक पूरे भारत में 1,18,807 कोरोना संक्रिमित लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़े: सोमवार से दिल्ली में मॉल, पूजा स्थल और रेस्तरां खोल दिये जायेंगे, होटल और बैंकेट हॉल अभी भी बन्द रहेंगे

एक सीनियर हेल्थ अधिकारी ने कहा कि रिकवरी रेट जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे यह साबित होता है कि देश कितनी मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बहुत कम कोरोना मरीज है जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है क्योंकि देश में कोरोना के गंभीर मामले बहुत कम है। केवल देश के 10 राज्यों में ही कोरोना के 84% संक्रिमित मरीज है और कुल मृतकों में से 95% मरीजों की मौत भी इन्ही राज्यों में हुई है। 82,968 मामलों और लगभग 3000 मौतों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। यदि कोई राज्य कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रिमित हुआ है तो वह राज्य सिक्किम है जहां अब तक केवल 7 कोरोना के केस ही सामने आए हैं, हालांकि अभी भी सातों मरीजों का इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here