देश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 9,971 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पिछले 4 दिन से भारत में पगतर कोरोना के मामले हर रोज 9000 से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। वहीं पिछले एक दिन में देश में अब तक किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का मामला सामने आया है, देश में पिछले 24 घण्टों में 287 नयी मौतें हुई है। अब तक देश में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 2,47,678 पहुंच चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या भी 6,952 हो चुकी है। रिकवरी रेट बढ़कर अब 48.36% हो गया है, यानी अब तक पूरे भारत में 1,18,807 कोरोना संक्रिमित लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं।
एक सीनियर हेल्थ अधिकारी ने कहा कि रिकवरी रेट जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे यह साबित होता है कि देश कितनी मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे बहुत कम कोरोना मरीज है जिन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है क्योंकि देश में कोरोना के गंभीर मामले बहुत कम है। केवल देश के 10 राज्यों में ही कोरोना के 84% संक्रिमित मरीज है और कुल मृतकों में से 95% मरीजों की मौत भी इन्ही राज्यों में हुई है। 82,968 मामलों और लगभग 3000 मौतों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर है। यदि कोई राज्य कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रिमित हुआ है तो वह राज्य सिक्किम है जहां अब तक केवल 7 कोरोना के केस ही सामने आए हैं, हालांकि अभी भी सातों मरीजों का इलाज जारी है।