महाराष्ट्र के मालेगाँव में लोगो ने पुलिस पर किया हमला, तो वहीं अब तक गाँव मे 110 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं

0
  • मालेगाँव में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 110 हुआ जबकि 4 लोगों की मौत हुई है
  • मालेगाँव में कोरोना वायरस के फैलने का मुख्य कारण लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर गाँव की भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

महाराष्ट्र के मालेगाँव में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 110 तक पहुंच गया गए, मालेगाँव में पिछले 12 घंटों में ही वहाँ 4 नए मामले सामने आये हैं जबकि 4 लोगो की मौत भी हुई है। प्रशासन का कहना है कि वहां लोग काफी भीड़ भाड़ वाले इलाके में रहते हैं हालांकि प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि जो लोग गांव में कोरोना संदिग्ध है उन्हें तुरंत ही क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाए, मालेगाँव में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह आ रही है कि लॉकडाउन होने के बावजूद भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और पुलिस लोगो से घर से बाहर न निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की गुजारिश भी कर रही है, बताया जा रहा है कि वहां कोरोना वायरस के फैलने का मुख्य कारण ही लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना है।

लेकिन जब मालेगाँव में पुलिस ने लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया और इस हमले में पुलिस की एक चौकी को भी निशाना बनाया गया, बताया जा रहा है कि भीड़ में से कुछ लड़के पुलिस चौकी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और मजबूरन जान बचाने के लिए पुलिस कर्मियों को पीछे हटना पड़ा हालांकि मदद के लिए जब वहां और जवानों को भेजा गया तो वहां भगदड़ मच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here