पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की सोमवार को हुई मौत। बताया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की थी क्योंकि उनके शरीर पर अन्य किसी भी प्रकार का घाव या चोट नहीं लगी थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, विधायक ने खुदकुशी की थी और उनके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। देबेन्द्र नाथ का शव उन्ही के घर पर बरामदे की छत से लटका हुआ मिला। देबेन्द्र इन दिनों उत्तरी दिनाजपुर जिले में बिंदाल गाँव में रह रहे थे। वहीं उनका घर भी था जहां उन्होंने खुदकुशी की। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में साफ साफ कहा गया है कि “उनकी मौत फांसी के कारण हुई है। उनके शरीर पर अन्य किसी भी प्रकार की चोट का पता नहीं चला है।”
जैसे ही उनकी मौत की खबर पुलिस को पता चली, वह वहां तुरंत पहुंची। पुलिस को देबेन्द्र की शर्ट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार दो लोगों को ठहराया है। हालांकि विधायक के परिवार और भाजपा का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं कि हे बल्कि TMC पार्टी ने उनकी हत्या की है। रे के परिवार जनों ने उनकी मौत पर सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उनके अनुसार उनकी हत्या की गयी है। आपको बता दें, देबेन्द्र ने साल 2016 में सीपीआई की टिकट पर हेमताबद सीट जीती थी। हालांकि बाद में उन्होंने भाजपा को जॉइन कर लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी विधानसभा सीट नहीं छोड़ी थी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par