अब तक दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है और कुछ दिनों से हर रोज एक लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं।बता दे कि अब तक दुनिया मे कोरोना की वजह से 53219 मौत हो चुकी है जिसमे से 14000 मृत्यु इटली में हुई है, जबकि स्पेन में भी 10350 से अधिक मौतें हो चुकी है
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 1169 मौतें होने से हड़कंप मच गया है।इसका प्रकोप धीरे धीरे भारत मे भी दिखने लगा है, भारत ने अब तक 2069 मामले दर्ज दिए गए हैं और 53 की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 2,45,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है और 6088 मौते|
कोरोना के खतरे को मध्यनजर रखते हुए आज सुबह प्रधानमंत्री ने 135 करोड़ देशवासियों को संबोधन किया जिसमें उन्होंने अपील की कि 5 अप्रैल 2020 को सभी देशवाशी रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने अपने घरो की सभी लाइट बन्द करके अपनी बालकनी या दरवाजे पर दीए, मोबाइल की फ़्लैश, या टोर्च जलाकर खड़े हो
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से यह भी अपील की कि उस दौरान लोग गलियों या सड़को पर आकर सोशल दिस्टेनसिंग न तोड़े क्योंकि कोरोना की सामाजिक चैन को तोड़ने का यही रामबाण इलाज है जिन लोगो को शंका है कि 14 अप्रैल के बाद भी lockdown आगे बढ़ सकता है तो सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका lockdown को बढ़ाने का कोई विचार नही है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसका मतलब ये नही है lockdown खत्म होने के बाद लोग सड़कों पर घूमने के लिए आजाद होंगे, कोरोना से लड़ने के लिए सभी देशवाशियों को जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि अभी फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र उपाय है