- आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश के साथ मन की बात
- 29 मार्च को आखिरी बार की थी मन की बात
- आज पीएम मोदी मन की बात में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कर सकते हैं
आज पूरे देश को इंतज़ार है 11 बजने का क्योंकि 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ मन की बात करेंगे, आज प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात सबसे ज्यादा फोकस देशवासियों को लेकर यही रहेगा कि आखिर किस तरीके से हम नियमों का पालन करें और 3 मई के बाद अगर लॉकडाउन हटता भी है तो किन किन बातों का ध्यान रखना होगा, ये सब बाते प्रधानमंत्री मोदी आज मन की बात में कर सकते हैं। देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे मन की बात करेंगे और ऐसे में पीएम लोगो से खास अपील कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस दौरान देश की जनता को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए उनके सहयोग की तारीफ कर सकते हैं और साथ ही देश में कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए अपील कर सकते हैं। आपको बता दें कि मन की बात कार्यक्रम का ये कुल 64वां संस्करण होगा, इससे पहले पीएम ने 29 मार्च मन को बात की थी और 12 अप्रैल को पीएम ने आज होने वाले मन की बात की जानकारी दी थी, आखिरी बार जब पीएम मोदी ने मन की बात की थी तो उसमें उन्होंने कोरोना पर ही चर्चा की थी और देश में हुए लॉकडाउन को लेकर जनता से माफी भी मांगी थी, अब एक बार फिर से यही उम्मीद की जा रही है कि मन की बात कार्यक्रम में कोरोना को लेकर पीएम मोदी महत्वपूर्ण बातें साझा करेंगे।