सचिन पायलट ने अपने साथी विधायकों के साथ बैठक की, वह आये तो फॉरच्यूनर में थे लेकिन गए स्विफ्ट गाड़ी में

0
Sachin Pilot leaves ITC bharat hotel after meeting with his fellow MLAs in swift car

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक अभी भी बरकरार है। आपको बता दे, सचिन पायलट मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में लगातार दो दिन अनुपस्थित थे। इसके बाद सचिन पायलट को पार्टी ने उपमुख्यमंत्री पद हटा दिया था। इसके साथ साथ उनसे राज्य की कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता भी छीन ली गयी। पार्टी के इस फैसले के बाद सचिन पायलट ने भी बुधवार को अपने साथी विधायकों की बैठक बुलाई। यह बैठक दिल्ली के ITC भारत होटल में हुई। हालांकि बैठक में क्या क्या बातें हुईं अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है। बैठक खत्म होते ही पायलट अपने चेहरे को गमछे से छुपाए होटल से तुरंत निकल गए। बताया जा रहा है कि पायलट आये तो फॉरच्यूनर गाड़ी से थे, पर जाते वक्त वह स्विफ्ट गाड़ी से गये।

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स ने अपने खिलाड़ियों को किया सावधान, खिलाड़ियों को लय बरकरार रखने की सलाह दी

आपको बता दे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह अपनी उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे बैठे पार्टी के खिलाफ किसी ओर के साथ डील कर रहे थे। और यह भी एक कारण हो सकता है उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और पीसीसी चीफ पड़ से हटाने का। हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। गहलोत ने कहा कि “कोई आदमी यदि अच्छा दिखता है, अच्छा स्टाइल है और अच्छी अंग्रेज़ी भी बोल लेता है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि उस इंसान की नीयत भी अच्छी ही हो। आपकी विचारधारा, प्रतिबद्धता और आपकी नीतियां ही आपको परिभाषित करती है। पार्टी ने जिन्हें सबकुछ दिया, आज वही लोग पार्टी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। ये लोग भाजपा के जाल में फंस रहे हैं।”

online maths coaching

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here