राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के करीबी सहयोगी ने सोमवार को कहा कि सचिन भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं और न ही विपक्षी पार्टी के साथ उनकी कोई बैठक की योजना है। लेकिन आपको बता दे, पायलट सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुलाए गयी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। शनिवार से ही सचिन पायलट दिल्ली में ही है। हालांकि पायलट के सहयोगी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि “जब विधानसभा सत्र में थी ही नहीं तो मुख्यमंत्री द्वारा व्हिप जारी करना नियमों के विरुद्ध है। वह अपने घर पर बैठक करने के लिए व्हिप कैसे जारी कर सकते हैं।”
यह भी पढ़े:72 हजार अमेरिकी असाल्ट राइफल खरीदेगी भारतीय सेना, मौजूदा हथियारों की जगह करेगी इनका इस्तेमाल
हाल ही में राजस्थान में राजनीतिक हालात कुछ अच्छे नहीं चक रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच दूरियां साफ साफ नजर आ रही हैं। दरअसल खुद सचिन पायलट का कहना था कि आशिक गहलोत उन्हें पार्टी से दरकिनार करने की कोशिश कर रहे हैं। और तब से लेकर अब तक ऐसी कई खबरें चल रही थी कि भाजपा पायलट को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है। खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को इसका खुलासा किया था कि भाजपा उनकी सरकार को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हालांकि गहलोत के इस आरोप को भाजपा ने बाद में नकार दिया था। आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par