महाराष्ट्र में पूरे 3 महीने बाद आज नाई की दुकाने (Hair Saloons) खुल गयी है। दुकाने खोलने के लिए खुद महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया था। एक सलून के मालिक शाहिद हुसैन ने कहा कि “हम सभी ग्राहक के नाम नोट करेंगे। उनका टेम्परेचर नापेंगे और दुकान में घुसने से पहले उनके हाथों में सैनिटाइजर दिया जाएगा। हम हर ग्राहक के लिए एक नया तौलिया उपलब्ध करायेंगें। केवल एक बार इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। बिना अपॉइंटमेंट के कोई भी ग्राहक दुकान के अंदर नहीं आ पाएगा। हम अपने दुकान में केवल 4-5 स्टाफ को काम पर रखेंगे।
सरकार ने आदेश में लिखा है कि हेयर स्टाइलिस्ट बाल काटते समय मास्क और ग्लव्स पहने रखेंगे। सरकार के निर्देनुसार नाई की दुकान, सैलून्स और ब्यूटी पारलर में बिना अप्पोइंटमेंट लिए कोई भी दुकान में प्रवेश नहीं करेगा। दुकानों में केवल कुछ सुविधा ही प्रदान की जाएगी, जैसे- बाल कटवाना, हेयर डाई करवाना और थ्रेडिंग आदि जैसी सुविधाएं। किसी भी प्रकार की स्किन रिलेटेड (skin related) सुविधाएँ प्रदान नहीं की जाएगी।
महाराष्ट्र के रिलीफ मिनिस्टर विजय वड़ेत्तिवार ने कहा गुरुवार को एक कैबिनेट मीटिंग बैठाई गयी थी। जिसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सैलून्स को खोलने को तैयार हो गए। इससे पहले सैलून के मालिकों ने मुख्यमंत्री के सामने शर्त रखी थी कि उन्हें दुकान न खोलने पर सरकार द्वारा फाइनेंसियल पैकेज (financial package) मुहैया करवाया जाए। जिसके चलते सरकार को नाई की दुकानों को खोलने का आदेश देना पड़ा।