भारत में आज लोकडाउन को 16 दिन हो गए है लेकिन कोरोना देश में थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं देश में पहले नंबर पर कोरोना संक्रमित मैरिज महाराष्ट्र में पाए गए है महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 1364 हो गए है जो की कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या का पहला राज्य बन गया है यहां सबसे ज्यादा कोरॉन्ना मरीज़ है वहीं 97 कोरोना संक्रमित मरोजो की मौत हो गई है और 125 कोरोना संक्रमित मैरिज ठीक भी हो चुके है जो की हॉस्पिटल से अपने घर को चले गए है
वहीं देश के अलग अलग राज्यो में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है तेलंगाना में कोरोंना संक्रमित मरिजो किं संख्या 471 के पार पहुंच गई है वहीं कोरोना से संक्रमित 12 लोगो की मौत हो गई है और 45 संक्रमित लोग ठीक भी हो चुके है वहीं उत्तरप्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या 410 के पार पाउच गई है और इस वायरस से 4 लोगो की मौत भी हुई है और 31 लोग जो कि कोरोना पॉजिटिव थे वो ठीक भी हो चुके है
बात अगर राजधानी की करे तो यहां पर भी कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 के पार पहुंच गई है वहीं 12 लोगो की मौत भी इस संक्रमित वायरस की वजह से हुई है और 25 लोग इस वायरस से ठीक भी हो चुके है वहीं गोवा कुल मामले 7 है ओर ना ही गोवा में किसी की मौत हुई है जो की काफी अच्छी खबर है और ना ही अभी तक इस वायरस से कोई मैरिज ठीक हुआ है