- आज सुबह 8 बजे ही जम्मू कश्मीर के 400 छात्रों को 14 बसों द्वारा कोटा से रवाना किया गया
- दोपहर को पंजाब के छात्रों को कोटा से पंजाब वापस भेजा जाएगा
- छत्तीसगढ़ के 2500 छात्रों को 88 बसों द्वारा किया जाएगा रवाना
कोटा से आज 3 राज्यों के विद्यार्थियों को अपने घरों के लिए रवाना किया जाएगा, आज सुबह 8 बजे ही कोटा से जम्मू कश्मीर के 400 छात्रों को रवाना किया गया और सभी 400 छात्रों को 14 बसों से लद्दाख और जम्मू कश्मीर ले जाया गया है, इसके अलावा पंजाब के छात्रों को भी आज कोटा से पंजाब वापस भेजा जाएगा, बता दे इन सभी पंजाबी छात्रों को आज दोपहर को पंजाब के लिए रवाना किया जाएगा, इसके साथ साथ कोटा में छत्तीसगढ़ के कुछ छात्र भी फंसे हुए है जिन्हें सरकार द्वारा शाम 4 बजे कोटा से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा, छत्तीसगढ़ के करीब 2500 छात्र कोटा में फंसे हुए है जिन्हें 88 बसों द्वारा अपने प्रदेश भेजा जाएगा, आपको बता दे कि कोटा एजुकेशन हब के रूप से एक तरह से स्थापित है, यहां पर कई कोचिंग संस्थान चलाये जाते हैं और कॉमपीटिटिव एग्जाम्स के लिए भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी यहाँ रहते और पढ़ाई करते हैं।
लेकिन देश में कोरोना की वजह से 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुए है जिसके कारण देश के विभिन्न राज्यो के छात्र कोटा में ही फंसे रह गए और अब सरकार द्वारा इन्हें वापस अपने अपने प्रदेश भेजने की तैयारी की गई है, ये प्रक्रिया लगातार पिछले काफी समय से जारी है क्योंकि इससे पहले मध्यप्रदेश के कई छात्रों को भी ऐसे ही भेजा गया था और आज पंजाब और छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को भी ऐसे ही भेजा जाना है जबकि जम्मू कश्मीर के 400 छात्रों को 14 बसों से आज सुबह 8 बजे ही कोटा से भेज दिया गया है।