तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, यहां से आप चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

0
Tamil Nadu 12th result declared here how you can check

सरकारी परीक्षा निदेशालय तमिलनाडु ने गुरुवार 16 जुलाई 2020 को कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आप बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके भी देख सकते हैं। जिन भी छात्रों ने इस साल कक्षा 12 के पेपर दिए हैं, वो बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट tnresults.nic.in है। इस साल तमिलनाडु में कुल 7,99,917 (लगभग 8 लाख) छात्रों ने 12वीं की परीक्षाएं दी है।

पिछले वर्ष 8,69,423 छात्रों ने तमिलनाडु में कक्षा 12 के पेपर दिए थे। इनमें से 8,42,512 को स्कूल बस या स्कूल की सहायता से एग्जाम सेंटर पहुंचाया गया था। जबकि 29,911 छात्र खुद एग्जाम सेंटर गए थे। इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग 70 हजार कम छात्रों ने 12 वीं की परीक्षाएं दी हैं। साल 2019 में तमिल नाडु में 91.03% छात्र पास हुए थे, जिनमें 88.57% लड़के थी जबकि 93.64% छात्र लड़कियां थी।

इस साल कक्षा 12 का रिजल्ट कैसे चेक करें:-

1) सबसे पहलर tnresults.nic.in पर login करें।

2) उसके बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर ऑफ डेट ऑफ बर्थ डालें।

3) उसके बाद चेक रिजल्ट पर क्लिक करें।

4) फिर आपका रिजल्ट निकल जायेगा और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here