नदी किनारे मिला युवक और युवती का हाथ बंधा शव, इलाके में मचा हड़कंप…

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नदी किनारे एक युवक और युवती के हाथ बंधे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है

0
The body of a young man and a woman were found on the river bank in udham Singh Nagar

नानकमत्ता लेक में लोगों के बीच तब हड़कम्प मच गया जब गुरुद्वारा नानकमत्ता लेक उधमसिंहनगर में एक युवक और एक युवती की लाश पाई गयी जी हां दरहशल एक युवक और एक युवती के शव नानकमत्ता सागर डैम में दुप्पटे से बंधे हुए मिले। जैसे ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो समय पर पहुंची पुलिस से दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिये पंचनामा भर में भेज दिया ताकि कुछ जानकारी प्राप्त की जा सके। इन दोनों की पहचान होने के बाद दोनों के परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के अनुसार आपको बता दें कि दोनों युवक युवतियों के नानक सागर से बरामद हुए जिसके बाद गोताखोरों ने इनको बाहर निकाला इनके हाथ दुप्पटे से बंधे हुए थे जिसमें थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

लाश के साथ मिले आधारकार्ड और एक मोबाइल फ़ोन के बाद दोनों की पहचान की गई जिसमें पता चला कि युवक का नाम किशन लाल कश्यप व लड़की का नाम राजकुमारी है जो उत्तरप्रदेश के बरेली शहर की रहने वाली थी। दोनों प्रेम के संबंध में परिवार वालों का साथ न मिलने से घर से भाग गए। जिसके बाद इनकी गुमसुदगी की रिपोर्ट बरेली थाने में दर्ज करवाई गई जिसके बाद नानकसागर में आज इन दोनों की शव मिले।साथ ही अभी और भी तलाशी पुलिस द्वारा की जा रही है।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here